2024 Makar Rashifal in Hindi with Love Career Business Health
मकर राशिफल
साल 2024 के राशिफल के अनुसार मकर राशि वालों को व्यवसायिक जीवन में काफी तरक्की मिलेगी। यदि आप नौकरीपेषा हैं तो आपको पदोन्नति एवं आय में वृद्धि की सौगात मिल सकती है। वहीं इस साल आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी तथा कमाई के नए साधन भी मिलेंगे। यदि आप नौकरी या व्यवसाय में किसी विदेषी संस्थान से जुड़े हैं तो इस साल आपको विदेष से काफी अच्छा धन लाभ हो सकता है। सितंबर के बाद का समय व्यवसाय के लिए बेहतरीन होगा।
घर में इस साल खुषियॉं आएॅंगी। परिजनों के बीच तालमेल दिखाई देगा। परिजनों के मध्य तालमेल दिखाई देगा। यह साल आपके परिवार को एक साथ बांधेगा जिससे परिवार में एकता दिखाई देगी। घर के सदस्यों में प्रेमभाव बढ़ेगा तथा वे अपने कार्यक्षेत्र में सफल रहेंगे। छात्रों के लिए यह साल बहुत अच्छा होगा। इस साल आप अपने प्रेम जीवन को भलिभांति जीएंॅगे। अगर आप अपने प्रेमी को जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा इस साल पूरी हो सकती है।
पढ़ाई में आपकी मेहनत सफल होगी तथा परीक्षा में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप किसी प्रतियोंगी परीक्षा की बात कर रही हैं तो इसमें आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी की ओर से आपको किसी प्रकार की खुषखबरी प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा तथा उनकी कद्र भी करेगा।
मकर राशि व्यवसायिक राशिफल 2024 Makar Rashi business horoscope
राशिफल 2024 के अनुसार व्यवसायिक जीवन के लिए यह साल बेहतरीन होगा। इस साल आपके व्यवसायिक जीवन में उन्नति होगी तथा नौकरी में भी भाग्योदय होगा। साल के प्रारम्भ में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। जनवरी एवं मार्च तथा अप्रैल में आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा। यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको पदोन्नति एवं प्रोत्साहन प्राप्त होगा। अक्टूबर माह भी आपके लिए कई खुषखबरी लेकर आएगा। व्यापार में आपकी उन्नति होगी। अप्रैल, जून अथवा अगस्त में आपका तबादला हो सकता है। आपकी संस्थान आपको कहीं बाहर भेज सकती है। आपको विदेष जाने का मौका भी मिल सकता है। इस समय आप अपने कार्यक्षेत्र में कुषलता पूर्वक कार्य करेंगे। आपकी योजनाएॅं संस्थान को लाभ दिला सकती हैं। आप इस समय कई कार्य कुषलतापूर्वक निभा सकते हैं। संस्थान में सहकर्मियों एवं वरिष्ठ अधिकारीयों से आपके अच्छे संबंध स्थापित होंगे। आपको उनका सहारा मिलेगा। वहीं जो लोग व्यापार में साझेदारी कर रहे हैं उनको थोड़ा सावधान रहने की आवष्यकता है। आप अपने साझेदार पर भरोसा ना करें। यदि आप किसी कागजात पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं तो एक बार उसे अवष्य पढ़ लेवें। बिना पढ़ें तथा बिना जाने किसी भी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।
मकर राशि आर्थिक राशिफल 2024 Makar Rashi rashifal for Finance and Monaey
राशिफल 2024 के अनुसार इस साल आपको मिश्रित परिणात मिलेगा। इस साल आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। यदि आमदनी की बात करें तो वृद्धि की संभावना कम है। परन्तु आपको विदेषी संबंधों से आर्थिक मुनाफा होने की प्रबल संभावना है। साल का प्रथम चरण आपको आर्थिक रुप से मजबूती देगा। इस समय आपके पास धन का आगमन होगा तथा आमदनी के स्त्रोत भी बढ़ेंगे। आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना होगा तभी आपका आर्थिक पक्ष मजबूज स्थिति में आएगा। घरेलू कामकाज में आपका खर्चा बढ़ सकता है। इसके अलावा कुछ सामान खरीदने में भी खर्चा हो सकता है। आर्थिक फैसले लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरुर लेवें। घर में संपत्ति की वृद्धि होगी परन्तु इसके कारण किसी तरह का विवाद भी हो सकता है। यदि आप अपनी संपत्ति का सही प्रयोग करेंगे तो निष्चित रुप से आपको इसमें धन लाभ होगा। जोखिम भरा व्यापार करने से बचें। ध्यान रखें यदि आपने अपना आर्थिक प्रबंधन ठीक प्रकार से नहीं किया तो आप पर इस साल कर्ज का बोझ पड़ सकता है।
Talk or Chat to Astrologer Right Now. यदि कोई प्रश्न आपके मन मे है तो अभी ज्योतिषी से बात करें ।
मकर राशि षिक्षा राशिफल 2024 Makar Rashifal Education
राशिफल 2024 के अनुसार छात्रों के लिए यह साल बेहतरीन रहेगा। पढ़ाई में आपकी मेहनत सफल होगी तथा परीक्षा में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। समय आपके अनुकूल रहेगा तथा यदि आप इसमें मेहनत करते हैं तो अवष्य ही सफल होंगे। आप अपने गुरुजनों का सम्मान करेंगे तथा पढ़ाई में आपकी एकाग्रता बनी रहेगी। उच्च षिक्षा पाने के लिए विद्यार्थी को ज्यादा मुष्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप किसी अच्छे संस्था में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप षिक्षा के लिए विदेष जाना चाहते हैं तो आपको इसमें भी सफलता प्राप्त होगी। यदि आपकी परीक्षा आने वाली है तो आपको उसमें भी अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे परन्तु आपको मेहनत कड़ी करनी होगी। जो छात्र मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवष्यकता होगी। इस साल मेडिकल प्रवेष परीक्षा कठिन होगी। इस साल आप पढ़ाई के अलावा अपनी प्रतिभा का भी विकास करेंगे।
मकर राशि पारिवारिक राशिफल 2024 Makar Rashifal family life
राशिफल 2024 के अनुसार मकर राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा। आप अपने परिवार की खुषियों में षामिल होंगे तथा परिजनों के साथ कुछ बेहतरीन समय व्यतीत करेंगे। घर में खुषहाली आएगी। परिजनों के बीच तालमेल दिखाई देगा। यह साल आपके परिवार को एक सूत्र में बांधेगा जिससे परिवार में एकता दिखाई देगी। घर के सदस्यों में प्रेमभाव बढ़ेगा तथा वे अपने कार्यक्षेत्र में सफल भी होंगे। मई एवं जून में माता जी की सेहत थोड़ी कमजोर हो सकता है इस कारण उनकी सेहत का ख्याल रखें। पिताजी की सेहत दुरुस्त रहेगी। यदि पिताजी कहीं पर कार्यरत हैं तो उनको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा तथा उनके द्वारा आपको आर्थिक मदद भी मिल सकती है। आपके घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। घर के बड़े बुजुर्ग सदस्यों का आर्षीवाद भी आपके साथ रहेगा तथा उनके आर्षीवाद से आप कामयाब होंगे। ध्यान रखें कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे परिवार की प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए। माता पिता का सम्मान करें तथा घर के छोटे सदस्यों को प्यार करें। यदि आप कोई अच्छा कार्य करना चाहते हैं तो घर वाले आपको पूरी तरह सहयोग करेंगे। घर में भाई बहनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है परन्तु आप इन मनमुटाव को दूर करने की पहल करें। परिजनों के साथ कहीं पर घूमने भी जा सकते हैं।
मकर राशि विवाह एवं संतान राशिफल 2024 Makar Rashifal Marraige
आपके वैवाहिक जीवन के लिए साल 2024 बेहतरीन है। जीवनसाथी एवं आपके बीच एक समझदारी देखने को मिलेगी। हर परिस्थिति में जीवनसाथी आपके साथ खड़ा रहेगा। साल के प्रारम्भ में दाम्पत्य जीवन कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है परन्तु मार्च के बाद इसमें खुषियों के रंग घुल सकते हैं। जीवनासाथी की ओर से किसी प्रकार का लाभ भी मिलेगा। उनके द्वारा आपको कोई खुषखबरी भी प्राप्त हो सकती है। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा तथा उनकी कद्र करेगा। ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे आप दोनों के मध्य दूरीयॉं बढ़ें। आप अपनी जरुरतों को पूरा कर सकेंगे। वहीं यदि आपकी संतान है तो यह साल उनके लिए भी बेहतरीन होगा। सेहत से संबंधित कुछ परेषानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सेहत का पूरा ख्याल रखें। संतान आपकी खुषियों का कारण बनेगी। यदि किसी चीज को लेकर संतान जिद करे तो उन्हें प्यार से समझाएॅं। पढ़ाई में भी संतान का प्रदर्षन बेहतरीन होगा। दाम्पत्य जीवन को खुषहाल बनाए रखने के लिए जीवनसाथी का पर्याप्त समय देवें।
मकर राशि प्रेम राशिफल 2024 Makar Rashi Love Astrology horoscope
फलादेष 2024 के अनुसार इस साल आप अपने प्रेम जीवन को भरपूर रुप से जीने वाले हैं। आपका प्रेम जीवन रोमांचक रहेगा। यदि आप अपने प्रेम साथी को जीवनसाथी बनाने चाहते हैं तो इस साल यह इच्छा पूरी हो सकती है। प्रेमसाथी के साथ नजदीकियॉं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा आप दोनों एक दूसरे के बिना खुद को अधूरा महसूस कर सकते हैं। प्रियतम से आपके संवाद बढ़ेंगे। माह जनवरी से मार्च, मई, जून तथा अक्टूबर आपके प्रेम जीवन के लिए बेहतरीन है। इस साल आपके साथी आपकी कद्र करेंगे तथा आपकी भावनाओं को समझेंगे। आप अपने साथी पर भरोसा रखें तथा उसके भरोसे को भी टूटने ना देवें। यदि आप नए रिष्ते में हैं तो जल्दबाजी ना करें तथा प्रियतम को समय देवें। रिष्ते के प्रारम्भ में अपने कामुक विचारों पर नियंत्रण रखें। यदि साथी को किसी बात की गलतफहमी है तो उसे तुरंत दूर करें अन्यथा रिष्ते में दरार पड़ सकती है।
मकर राशि स्वास्थ्य राशिफल 2024 Makar Rashi Health prediction
राशिफल 2024 के अनुसार इस साल आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। यह साल आपकी सेहत के लिहाज से ज्यादा अनुकूल नहीं है। षुरुआत के तीन माह आपकी सेहत दूरुस्त रहेगी। इस समय आप उर्जावान महसूस करेंगे परन्तु उसके बाद अप्रैल से सितंबर तक आपको सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साल के अंतिम माह दिसंबर में आपको कोई षारीरिक पीड़ा हो सकती है जैसे नैत्र संबंधी विकार, अनिद्रा की समस्या, जोड़ों में दर्द अथवा पेट से संबंधिक रोग इत्यादि। इस साल आपको स्वस्थ रहने के लिए योग एवं व्यायाम की जरुरत है तथा यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरन्त चिकित्सक से सलाह लेवें। इस समय आप कमजोरी महसूस कर सकते हैं तथा आपके मन में कोई बेचैनी भी हो सकती है। यदि आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो इस समय आपको सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यदि किसी चीज को खाने से परहेज करना है तो उसका पालन करें तथा ऐसी किसी चीज का सेवन ना करें जिससे आपकी सेहत को नुकसान हो। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।