Live Puja Yagya

rashifal 2024 in hindi

2024 Tula Rashifal in Hindi with Love Career Business Health

तुला राशिफल 2024 Tula  Rashifal in Hindi with Love Career Business Health

तुला राशिफल 2024 के अनुसा इस साल नौकरी एवं व्यवसाय में आपको बेहतरीन परिणाम मिलने की संभावना है। मार्च माह में नौकरीपेषा जातकों को कोई अच्छी सौगात मिल सकती है। नए विचारों के कारण कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिल सकती है। इस साल नौकरी एवं व्यवसाय में सहयोगियों से ज्यादा मदद की अपेक्षा ना रखें। बेहतर होगा कि आप अपना कार्य स्वयं करें। धन संबंधी मामलों में इस साल भाग्य आपका साथ देगा। इसके परिणामस्वरुप आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

पारिवारिक जीवन में भी मधुरता आएगी। इस साल पारिवारिक जीवन में कोई बड़ी खुषी मिल सकती है। इस दौरान घर में विवाह या संतान के जन्म जैसे कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। साल के प्रथम चरण में दाम्पत्य जीवन में कुछ परेषानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण बेहतर होगी कि इस दौरान आप संयम एवं धैर्य से काम लेवंे।

इस साल आपकी माता जी की सेहत में गिरावट देखी जा सकती है। परन्तु यदि उनकी सेहत की अच्छी तरह से देखभाल की जाए तो सबकुछ ठीक रहेगा। वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव रह सकता है। यह साल छात्रों के लिए बेहतरीन रहेगा। पढ़ाई के प्रति आपकी मेहनत एवं लगन देखने लायर रहेगी। परीक्षा में सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। इस साल छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। वहीं जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनको इस साल सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।

तुला राशि व्यवसायिक राशिफल 2024 Tula Rashifal Business Horoscope in Hindi

साल 2024 में आपको अपने व्यवसाय में बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। मार्च के बाद आपके नए विचार आपको सफल परिणाम दिलान में मदद करेंगे। इस समय कार्यक्षेत्र में आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा परन्तु आपकी आषा के अनुरुप नहीं होगा। इस कारण इस समय उनके भरोसे ना रहें। फरवरी तथा मार्च में आपको व्यवसायिक जीवन में कोई बड़ी खुषखबरी मिल सकती है। इस दौरान नौकरी में आपको पदोन्नति मिल सकती है तथा आपकी आय में बढ़ोतरी भी हो सकती है। आपकी संवादषैली आपके व्यवसायिक जीवन को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। आप अपनी बातों को आसानी से दूसरों को समझा सकेंगे जिसके कारण आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं तो आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। यदि आप किसी निजी संस्थान में भी कार्यरत हैं तो आपको भी आषा अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे, परन्तु आपको मेहनत अधिक करनी होगी। इस समय तुला राशि के जातक तो नौकरी की तलाष में हैं उन्हें नौकरी भी मिल सकती है। वहीं साल का दूसरा चरण आपको लाभदायक परिणाम देगा। नौकरी के कारण आपको यात्रा के अवसर मिलेंगे। आप इस समय विदेष यात्रा भी कर सकते हैं।

Talk or Chat to Astrologer Right Now. यदि कोई प्रश्न आपके मन मे है तो अभी ज्योतिषी से बात करें । 

तुला राशि आर्थिक राशिफल 2024 Tula Rashi Finance and Money Horoscope

राशिफल 2024 के अनुसार यह साल तुला राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक होगा। आर्थिक क्षेत्र में आपको उम्मीद से ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस क्षेत्र में भाग्य भी आपका देगा तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। माह मई एवं अगस्त आपके साल 2024 के सबसे बेहतरीन माह होंगे। इसके अलावा जून मध्य में भी आपको आर्थिक मुनाफा हो सकता है। जुलाई माह में आपको सावधान रहने की जरुरत है। इस समय आप कोई बड़ा निर्णय ना लेवें तथा निवेष करने से भी बचें। धन के मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें। इस समय आपके खर्च में अचानक वृद्धि की संभावना है। किसी ना किसी कारण आपको धन खर्च होगा। यही स्थिति नवंबर माह में भी देखने को मिल सकती है इस कारण धन को फिजुल खर्च ना करें तथा सोच समझकर निवेष करें। इस साल आपकी पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों में परिजनों का सहयोग भी आपको प्राप्त होगा। आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं। विदेष संबंधों से भी लाभ की प्रबल संभावनाएॅं हैं।

तुला राशि षिक्षा राशिफल 2024 Tula Rashifal Educations

साल 2024 में छात्रों को खास लाभ मिलेगा। पढ़ाई के प्रति आपकी मेहनत एवं लगन देखने लायक होगी। परीक्षा में सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। इस साल छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। वहीं जो छात्र प्रतियोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस साल सफलता अवष्य मिलेगी। षिक्षा के लिहाज से यह साल अनुकूल है तथा आपको इसका पूरा लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। साल के प्रथम चरण में आप पढ़ाई को लेकर उत्साहित रहेंगे। आपके सहपाठी आपकी मदद कर सकते हैं। छात्रों के मध्य सकारात्मक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। आपकी मेहनत गुरुजनों का ध्यान भी आपकी तरह केन्द्रीत करेगी। जून जुलाई में आने वाली परिक्षा के परिणाम आपके आषा के अनुकूल रहेंगे। वहीं तो छात्र उच्च षिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेषी षिक्षण संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें भी इस साल सफलता मिल सकती है। विज्ञान के जुड़े छात्रों को अच्छे षिक्षण संस्थान में दाखिला लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

तुला राशिफल पारिवारिक राशिफल 2024 Tula Rashi Marriage and Family Life

इस साल आपका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। घर की खुषियों से आप आनंदित रहेंगे। साल के मध्य में घर में कोई बड़ी खुषी दस्तक दे सकती है। इस समय घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। माता जी की सेहत में थोड़ी गिरावट हो सकती है। परन्तु यदि उनकी सेहत की देखभाल अच्छे से की जाए तो परिस्थिति काबू में होगी। निवास स्थान में परिवर्तन हो सकता है। साल के प्रथम चरण में आप अपने कार्य को लेकर अधिक व्यस्त रहेंगे तथा अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे पाएॅंगे। ऐसा भी संभव है कि कार्य की अधिकता के कारण आप घर की खुषियों में भी षामिल ना हो पाएॅं। पिताजी की सेहत अच्छी रहेगी। परन्तु कभी कभार किसी बात को लेकर उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। इस साल कोई बड़ी उपलब्धि आपके भाई बहनों को हासिल हो सकती है। किसी कारणवष उन्हें विदेष यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। आपको उनसे आर्थिक मदद भी मिल सकती है। घर में किसी नए सदस्य का आगमन भी हो सकता है। कभी परिवार में कलेष भी हो सकता है। ऐसे में परिस्थिति संभालने का प्रयास करें। आपके मित्र भी आपके परिवार का हिस्सा बनेंगे।

तुला राशि 2024 के अनुसार विवाह एवं संतान राशिफल

साल 2024 की षुरुआत में आपको अपने वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है। साल के प्रथम चरण में आपके जीवन में उथल पुथल रहने के संकेत हैं। इस दौरान आप जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने की कोषिष कर सकते हैं। उनकी छोटी मोटी गलतियों को नजरअंदाज करें। इसके अलावा कोषिष् करें की आप अपने जीवनसाथी पर क्रोधिक ना हों। ऐसे समय में अपने धैर्य का परिचय देवें तथा परिस्थितियों को सुझबूझ से संभालें। मार्च से परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा। वैवाहिक जीवन में तालमेल की स्थिति बनेगी। आप दोनों के बीच एक अच्छी समझदारी दिखेगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं को समझेगा तथा उनकी कद्र भी करेगा। अप्रैल एवं मई का समय वैवाहिक जीवन के लिए समस्या कारक रह सकता है। इस समय आपको संभलकर चलाना होगा। संतान की सेहत बेहतर होगी तथा वे अधिक उर्जावान रहेंगे। पढ़ाई में भी उनका प्रदर्षन बेहतर होगा। उनके व्यवहार में जिम्मेदारी दिखेगी। अगस्त में संतान को किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है। इस कारण इस समय उनकी देखभाल करें। इस आप अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं।

तुला राशि प्रेम राशिफल 2024 Tula Rashi Love Astrology

इस साल आपको प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे। साल 2024 आपके प्रेम जीवन के लिए एक लाभदायक साल रहेगा। इस साल किसी नए रिष्ते की षुरुआत हो सकती है। आपका अपने प्रेमी के साथ बढ़िया तालमेल दिखेगा। आप उनके साथ कहीं बाहर भी जा सकते हैं। कई परिस्थितियॉं ऐसी भी आएॅंगी जब आपको निराषा हाथ लगेगी। आपको तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थितियों में खुद को संभालें। अपने साथी पर किसी प्रकार का दबाव ना बनाएॅं। यदि आपको उनसे कोई बात कहनी है तो आपको सीधे लफजों में कहें। जिन जातकों को प्यार की तलाष है उन्हें प्यार मिलेगा। यदि नए रिष्ते की षुरुआत कर रहे हैं तो उसमें कोई जल्दबाजी ना करें। अपने रिष्ते को समय देवें। साथी की आदतों को समझें तथा रिष्ते को आगे बढ़ाएॅं। इस साल आपके प्रेम का रिष्ता वैवाहिक रिष्ते में बदल सकता है। इसके लिए घर वाले भी राजी हो जाएॅंगे परन्तु आपको उन्हें मनाने में मेहनत करनी होगी। अपने प्यार में संदेह अथवा गलतफहमी ना आने देवें तथा एक दूसरे पर भरोसा रखें।

तुला राशि स्वास्थ्य राशिफल 2024 Tula Rashi Health Astrology

इस साल आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए बेहतरीन रहेगा। इस कारण आपको सेहत में लाभ मिलेगा तथा पुरानी बीमारियों से भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने सेहत के प्रति गंभीर रहेंगे। आपको जनवरी में थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है। परन्तु यह परिस्थिति सामान्य हो जाएगी। आप मानसिक संतुष्टि का अनुभव करेंगे। सेहत दुरुस्त रहने के कारण आप कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता से अधिक मेहरत करेंगे। भाग दौड़ भरे कार्यों में आप सक्रियता दिखाएॅंगे। यदि इस दौरान आपको कोई बीमारी होती भी है तो आप जल्दी ठीक हो जाएॅंगे। मन प्रसन्न रहेगा तथा सकारात्मक सोच पैदा होगी जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। आप अपनी अच्छी सेहत को बरकरार रखने के लिए अच्छी जीवनषैली को अपनाएॅं। इसमें खान पान का विषेष ध्यान रखें। तैलीय भोजन का ज्यादा सेवन ना करें। मार्च एवं अप्रैल माह में आपके वजन में बढ़ोतरी हो सकती है। अगस्त एवं सितंबर माह में आपको त्वचा से संबंधित रोग हो सकते हैं। परन्तु इसका समय पर उपचार कराने से समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी। नवंबर तथा दिसंबर में खासी जुकाम की समस्या रह सकती है। इस समय अपनी सेहत का ख्याल रखें।